अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर उनकी नीतियों के खिलाफ पूरे अमेरिका में विरोध प्रदर्शन हुए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उनकी नीतियों से अमेरिका की वैश्विक छवि और पुराने गठबंधन कमजोर हुए हैं।
वहीं, प्रेस ब्रीफिंग में राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने कार्यकाल का बचाव करते हुए कहा कि उनके प्रशासन ने सेना को मजबूत करने और युद्ध समाप्त करने में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं।
प्रदर्शनकारियों ने तख्तियों, पुतलों और कपड़ों का इस्तेमाल करके शुल्क की धमकियों, आप्रवासन और सीमा शुल्क प्रवर्तन-आईसीई द्वारा कड़े आव्रजन प्रवर्तन और अमरीका का विश्व व्यापार संगठन, संयुक्त राष्ट्र और नाटो जैसे वैश्विक संगठनों से दूरी बनाने पर अपना गुस्सा व्यक्त किया।