मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 25, 2025 8:36 पूर्वाह्न

printer

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में देश के विभिन्‍न शहरों में विरोध प्रदर्शन और कैंडल मार्च

 
 
जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम में हाल के आतंकी हमले के विरोध में देश के विभिन्‍न शहरों में नागरिकों, विद्यार्थियों और राजनीतिक समूहों ने प्रदर्शन किए और कैंडल मार्च निकाला। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे। अनंतनाग में सरकारी महिला कॉलेज की छात्राओं ने हमले की निंदा करते हुए कस्‍बे में मार्च किया।
 
 
चंडीगढ़ में लोगों ने एकजुट होकर इस घटना का विरोध किया। वे हाथों में पोस्‍टर लिए हुए थे और न्‍याय की मांग कर रहे थे।
 
 
उत्‍तर प्रदेश के अयोध्‍या में हमले में मारे गए लोगों के सम्‍मान में कैंडिल मार्च आयोजित किया गया।
 
 
दिल्‍ली में खान मार्किट व्‍यापार संघ के सदस्‍यों ने मृतकों की स्‍मृति में मोमबत्तियां जलाईं। भुवनेश्‍वर में भाजपा युवा मोर्चा ने हमले के विरोध में मार्च किया। भोपाल में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कैंडिल मार्च किया।
 
 
इस बीच, राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में कई बाजार आज बंद रहेंगे। पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में व्‍यापारियों ने बंद का आह्वान किया है। अखिल भारतीय व्‍यापारी संघ ने कहा कि दिल्‍ली के व्‍यापार संघ आतंकी हमले के विरोध में आज राष्‍ट्रीय राजधानी के बाजार पूरी तरह बंद रखेंगे।