प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि खिलौना बनाने के क्षेत्र में प्रगति ने सरकार के आत्मनिर्भरता के प्रयासों को बढ़ावा देने के साथ-साथ देश की परंपराओं और उद्यमिता को भी लोकप्रिय बनाया है।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मन की बात अपडेट्स द्वारा साझा की गई एक पोस्ट का जवाब देते हुए, श्री मोदी ने कहा कि इस कार्यक्रम के एक एपिसोड में उन्होंने देश में सामूहिक प्रयासों से खिलौनें बनाने की परंपरा को बढ़ावा देने के लिए कहा था।