निर्वाचन आयोग ने आवश्यक शर्तें पूरी नहीं करने पर 345 पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को सूची से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
वर्ष 2019 से लोकसभा, विधानसभा और केन्द्र शासित प्रदेश के चुनाव या उप-चुनाव नहीं लड़ने वाले दलों को सूची से हटाने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है। इन दलों के कार्यालय भी भौतिक रूप से कहीं अवस्थित नहीं हैं।