8वीं लोकसभा में नवनिर्वाचित सांसदों की शपथ लेने की प्रक्रिया आज पूरी हो गई। लोकसभा के पहले सत्र के आखिरीदो दिनों में पांच सांसदों को छोड़कर सभी सांसदों ने शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के साथ शुरू हुआ। श्री मोदी लोकसभा में सदन के नेता हैं।
आज दूसरे दिन ओम बिड़ला, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, अभिषेक बनर्जी, सुप्रिया सुले, हेमा मालिनी, यूसुफ पठान समेत कई प्रमुख सांसदों ने शपथ ली। उत्तर प्रदेश से कांग्रेस के किशोरी लाल और इमरान मसूद, समाजवादी पार्टी से इकरा चौधरी, डिंपल यादव और हरेंद्र सिंह मलिक, भाजपा सांसद अरुण गोविल, कंवर सिंह तंवर, डॉ. महेश शर्मा, अतुल गर्ग, आरएलडी सांसद चंदन चौहान और आजाद समाज पार्टी-कांशीराम के चंद्र शेखर ने शपथ ली।
पश्चिम बंगाल से टीएमसी सांसद सौगत रॉय, महुआ मोइत्रा, डॉ. काकोली घोष दस्तीदार, भाजपा से मनोज तिग्गा, डॉ. जयंत कुमार रॉय, राजू बिस्ता ने शपथ ग्रहण की। पश्चिम बंगाल के ज्यादातर सांसदों ने बांग्ला में शपथ ली।महाराष्ट्र से एनसीपी-शरद पवार की सुप्रिया सुले और अमोल खोले, शिवसेना-शिंदे गुट के डॉ. श्रीकांत शिंदे, भाजपा सांसद नारायण राणे और शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के अरविंद सावंत शामिल हैं। पंजाब से पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी, शिरोमणि अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल के अलावा ओडिशा से भाजपा के संबित पात्रा, बैजयंत पांडा और प्रताप चंद्र सारंगी ने शपथ ली। मणिपुर से कांग्रेस सांसद अल्फ्रेड कन्नगम एस. आर्थर और अंगोमचा बिमोल अकोईजम ने भी आज दोपहर शपथ ली। राजस्थान से भाजपा सांसद ओम बिरला और दुष्यंत सिंह जबकि कांग्रेस सांसद हरीश चंद्र मीणा, सीपीआई-एम के अमराराम और आरएलपी के हनुमान बेनीवाल ने शपथ ग्रहण की। तमिलनाडु और तेलंगाना के निर्वाचित सांसदों ने भी शपथ ली। कांग्रेस के मल्लू रवि और भाजपा के डी.के. अरुणा ने अन्य सांसदों के साथ शपथ ली।
तमिलनाडु से द्रमुक के दयानिधि मारन, टीआर बालू और कनिमोझी करुणानिधि, कांग्रेस के शशिकांत सेंथिल और के. गोपीनाथ ने शपथ ली। तेलंगाना से भाजपा के अरविंद धर्मपुरी, कांग्रेस के सुरेश कुमार शेटकर और ए आई एम आई एम के असदुद्दीन ओवैसी ने भी शपथ ली। सांसदों ने आज हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी के अलावा पंजाबी, मराठी, उड़िया, तमिल समेत कई भाषाओं में शपथ ली।
वहीं, लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए कल चुनाव होना है। जबकि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार को लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी।