प्रो-कबड्डी लीग में नोएडा के इंडोर स्टेडियम में दबंग दिल्ली और पटना पायरेट्स के बीच कल रोमांचक मैच 39-39 से ड्रॉ रहा। मैच के पहले हिस्से में पटना पायरेट्स का दबदबा रहा लेकिन दूसरे भाग में दिल्ली दबंग ने जबरदस्त वापसी की।
एक अन्य मैच में तमिल थलाईवाज़ ने यूपी योद्धाज़ को 40-26 से आसानी से हराया।
आज हरियाणा स्टीलर्स का मुकाबला पुनेरी पलटन के साथ होगा, जबकि बंगाल वॉरियर्स का मैच गुजरात जाइंट्स से होगा। हरियाणा स्टीलर्स 51 अंकों के साथ अभी अंक तालिका में शीर्ष पर है।