अक्टूबर 11, 2024 4:51 अपराह्न | Air Pollution

printer

प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पी.के. मिश्रा ने राजधानी में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए दीर्घकालिक उपायों को तत्‍काल लागू करने के लिए कहा

प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पी.के. मिश्रा ने नई दिल्ली में धूल उड़ने की समस्या के समाधान के लिए सड़कों के किनारों को हरा-भरा करने की बात कही है। साथ ही उन्‍होंने रास्तों को पक्का करने के संदर्भ में मिशन-मोड दृष्टिकोण को अपनाने पर जोर दिया है। दिल्ली सरकार और अन्य हितधारकों के साथ एक बैठक में श्री मिश्रा ने राजधानी में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए दीर्घकालिक उपायों को तत्‍काल लागू करने के लिए कहा है। वायु गुणवत्‍ता को ध्‍यान में रखते हुए उन्‍होंने मौजूदा कानूनों को सख्ती से अपनाने पर जोर दिया। श्री मिश्रा ने निर्माण गतिविधियों से उडने वाली धूल पर नियंत्रण रखने के लिए कहा। डॉ मिश्रा ने नगर निगम द्वारा अपशिष्ट-से-ऊर्जा योजनाओं के कार्यान्वयन में देरी पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने पर्यावरण, गृह और निगम मंत्रालयों को मुद्दों को हल करने और सही कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने का भी काम सौंपा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला