मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 13, 2024 9:41 अपराह्न | Shivraj-PMAY

printer

प्रधानमंत्री रविवार को जमशेदपुर में लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की पहली किस्त हस्तांतरित करेंगेः शिवराज सिंह चौहान

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जमशेदपुर में एक समारोह में झारखंड के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की पहली किस्त हस्तांतरित करेंगे।

 

नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री राज्य में लगभग बीस हजार लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित करेंगे। इसके अलावा 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि सिंगल क्लिक के जरिए सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में हस्‍तांतरित की जाएगी। उन्होंने कहा कि 46,000 लाभार्थियों के नवनिर्मित घरों का गृह प्रवेश समारोह भी आयोजित किया जाएगा।

 

    श्री चौहान ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री सोमवार को गुजरात में लाभार्थियों को और मंगलवार को ओडिसा सहित अन्य सभी राज्यों में लाभार्थियों को किस्त हस्तांतरित करेंगे, जहां चुनाव आचार संहिता लागू नहीं है।