संयुक्त अरब अमीरात के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने भारत को 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं। सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि भारत आज बडे गर्व के साथ स्वतंत्रता दिवस मना रहा है जो कि उसकी अतुलनीय विकास यात्रा का प्रतीक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए श्री मकतूम ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात दोनों देशों के बीच मैत्री बनाये रखने, द्विपक्षीय सहयोग आगे ले जाने और भागीदारी के सभी पहलुओं को मजबूती प्रदान करने के लिए समर्पित है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संयुक्त अरब अमीरात के प्रधानमंत्री को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया। श्री मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों के प्रति संयुक्त अरब अमीरात के प्रधानमंत्री की व्यक्तिगत प्रतिबद्धता सराहनीय है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी कामना की कि दोनों देश वर्षों से बने अपने मैत्रीपूर्ण संबंधों को मजबूती देते रहेंगे।