मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 16, 2024 7:01 अपराह्न | Prime Minister National Apprentice Fair

printer

आई॰टी॰आई, नई टिहरी में प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिस मेले का आयोजन, 600 पदों पर युवाओं को मिलेगा अप्रेंटिस का मौका

नई टिहरी के स्वतंत्रता संग्रमा सेनानी हीरा सिंह चौहान राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रधानामंत्री नेशनल अप्रेटिंस मेले में प्रशिक्षण बेरोजगारों की भीड़ उमड़ी। इस मेले में औद्योगिक क्षेत्रों की 11 कंपनियों ने प्रतिभाग किया। चयन के बाद इन कंपिनयों में 600 पदों पर युवाओं को अप्रेंटिसशिप दी जाएगी जिसके बाद युवाओं रोजगार मुहैया करवाया जाएगा। आइटीआई नई टिहरी की प्रधानाचार्य पल्ल्वी ने बताया कि इस मेले उद्देश्य प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को विभिन्न कंपनियों के जरिए रोजगार से जोड़ना है।
आईटीआई प्रशिक्षण करने के बाद अप्रेंटिस में के लिए आई नई टिहरी की छात्रा सनम ने बताया कि उसने कोपा से कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा किया  है और वह अब अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन कर रही है।