मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 3, 2025 11:40 पूर्वाह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात ने अपने 11 वर्ष पूरे किए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात ने आज अपने 11 वर्ष पूरे कर लिए हैं। मन की बात का पहला एपिसोड 3 अक्टूबर 2014 को विजयादशमी के अवसर पर प्रसारित किया गया था। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम के 126 एपिसोड में राष्ट्र को संबोधित किया है।

   
यह कार्यक्रम केवल एक रेडियो कार्यक्रम नहीं है, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक परिवर्तन का प्रतीक है। यह देश के कोने-कोने तक पहुँच चुका है। यह सरकार और नागरिकों के बीच सीधा संवाद स्थापित करता है। सामाजिक परिवर्तन की प्रेरणा देता है और राष्ट्रीय एकता को मज़बूत करता है। मन की बात ने न केवल नीतियों को जनांदोलनों में बदला है, बल्कि यह भी दिखाया है कि कैसे एक नेता की आवाज़ देश के हर हिस्से तक पहुँच सकती है।