प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पोलैंड की ऐतिहासिक यात्रा कल संपन्न हो गई। श्री मोदी ने इस दौरान वारसॉ में पोलैंड के प्रधानमंत्री डॉनल्ड टस्क और राष्ट्रपति आंद्रेज सेबेस्टियन डूडा के साथ बैठक की। श्री मोदी ने इस यात्रा को विशेष बताते हुए पोलैंड को भारत का मूल्यवान मित्र बताया। सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा कि इस यात्रा से एक मूल्यवान मित्र के साथ सहयोग बढ़ाने का अवसर मिला। श्री मोदी ने पोलैंड के लोगों और सरकार को उनके स्वागत के लिए धन्यवाद भी दिया।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की पोलैंड यात्रा ने द्विपक्षीय संबंधों में नई उपलब्धि हासिल की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि चार दशकों बाद प्रधानमंत्री की यह उच्च स्तरीय यात्रा भारत और पोलैंड के बीच संबंधों को व्यापक और प्रगाढ़ बनाएगी।
पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के साथ बातचीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने किसी भारतीय प्रधानमंत्री की दशकों बाद पोलैंड की यात्रा होने के कारण इसे भारत और पोलैंड के संबंधों के लिए महत्वपूर्ण दिन बताया। श्री टस्क ने दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ पर श्री मोदी की मेजबानी करने को बड़ा सौभाग्य बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने पोलैंड की कंपनियों को ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ पहल में शामिल होने के लिए भी आमंत्रित किया। श्री मोदी और पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज सेबेस्टियन डूडा ने खाद्य प्रसंस्करण, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ऊर्जा और बुनियादी ढांचे सहित कई क्षेत्रों में भारत और पोलैंड के बीच साझेदारी प्रगाढ़ करने पर चर्चा की।