प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राज़ील और नामीबिया की अपनी पाँच देशों की सफल यात्रा के बाद स्वदेश लौट रहें है। भारत और नामीबिया ने प्रधानमंत्री की मौजूदगी में नामीबिया में उद्यमिता विकास केंद्र की स्थापना और स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र में सहयोग पर दो समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए। इस यात्रा के दौरान तीन प्रमुख घोषणाएं भी की गईं, जिसमें इस वर्ष के अंत में नामीबिया में डिजिटल भुगतान प्रणाली शुरू करना और भारत के नेतृत्व वाली वैश्विक पहल, आपदा रोधी अवसंरचना गठबंधन-सीडीआरआई और वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन में नामीबिया का प्रवेश शामिल है।
यात्रा के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए, विदेश मंत्रालय के पूर्वी क्षेत्र सचिव दम्मू रवि ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और नामीबिया की राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवा के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इसमें महत्वपूर्ण खनिजों, हाइड्रोकार्बन, रक्षा सहयोग, स्वास्थ्य में साझेदारी, डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना, पर्यावरण और क्षमता निर्माण में सहयोग को गहरा करना शामिल था। श्री रवि ने कहा कि नामीबिया दुनिया का पहला देश है जहां एनपीसीआई ने देश में यूपीआई जैसी भुगतान प्रणाली के कार्यान्वयन के लिए एक केंद्रीय बैंक के साथ प्रौद्योगिकी समझौता किया है। दोनों नेताओं ने आतंकवाद की निंदा और बहुपक्षीय संस्थाओं में सुधार जैसे बहुपक्षीय मुद्दों पर भी चर्चा की।
यह यात्रा भारत-नामीबिया साझेदारी की एक नई शुरुआत का प्रतीक है।