प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल ओडिशा और उत्तराखंड का दौरा करेंगे। वह भुबनेश्वर के जनता मैदान में उत्कर्ष ओडिशा-मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025 का उद्घाटन करेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया कि इस सम्मेलन के दौरान एक सौ से अधिक समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे, जिसमें साढे तीन लाख लोगों के लिए रोजगार सृजित हो सकते हैं।
यह सम्मेलन एक मजबूत और जीवंत अर्थव्यवस्था की नींव रखेगा तथा किसानों और मजदूरों के लिए अपार अवसर पैदा करेगा। दो दिन के सम्मेलन में सात हजार पांच सौ से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे जिनमें 20 विदेशों के प्रतिनिधि भी होंगे।
बाद में, प्रधानमंत्री 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करने के लिए उत्तराखंड के देहरादून जाएंगे। यह खेल उत्तराखंड में राज्य की स्थापना के रजत जयंती वर्ष के दौरान आयोजित किया जे रहे हैं। राष्ट्रीय खेल 28 जनवरी से 14 फरवरी तक राज्य के 8 जिलों के 11 शहरों में आयोजित किया जाएंगे।
योग और मल्लखंब स्पर्धा को पहली बार राष्ट्रीय खेलों में शामिल किया गया है। इस वर्ष राष्ट्रीय खेलों का विषय है- “ग्रीन गेम्स”। आयोजन स्थल के पास स्पोर्ट्स फॉरेस्ट नामक एक विशेष पार्क विकसित किया जाएगा, जहाँ खिलाड़ी और अतिथि दस हज़ार से ज़्यादा पौधे लगाएँगे।
खिलाड़ियों के लिए पदक और प्रमाण पत्र पर्यावरण के अनुकूल और प्राकृतिक तरीके से नष्ट होने वाली सामग्रियों से बनाए जाएँगे।