मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 30, 2024 8:44 पूर्वाह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट को करेंगे संबोधित, वाढवण बंदरगाह परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र में मुंबई और पालघर जाएंगे। लगभग 11 बजे वे मुम्बई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में वैश्विक फिनटेक महोत्सव-2024 को संबोधित करेंगे। वे दोपहर में करीब 1 बजकर 30 मिनट पर पालघर के सिडको मैदान में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और वाढवण बंदरगाह का शिलान्यास करेंगे। इस परियोजना पर लगभग 76 हजार करोड़ रूपए की लागत आएगी। इसका उद्देश्‍य विश्‍वस्‍तरीय समुद्री प्रवेश-द्वार स्थापित करना है, जो बड़े कंटेनर जहाजों के रख-रखाव, गहरे ड्राफ्ट की सुविधा और बड़े मालवाहक जहाजों को समायोजित करके देश के व्यापार और आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि पालघर जिले के दहानू कस्बे के पास स्थित वाढवण बंदरगाह भारत के सबसे बड़े गहरे पानी के बंदरगाहों में से एक होगा। यह अंतरराष्ट्रीय समुद्री मार्गों से सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।

 

प्रधानमंत्री लगभग एक हजार 560 करोड़ रुपये की 218 मत्स्य पालन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। इससे पांच लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होने की उम्मीद है। श्री मोदी करीब 360 करोड़ रुपये की लागत से नेशनल रोल आउट ऑफ वेसल कम्युनिकेशन एंड सपोर्ट सिस्टम का भी शुभारंभ करेंगे।