दिसम्बर 24, 2025 12:51 अपराह्न

printer

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी करेंगे लखनऊ का दौरा

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर लखनऊ का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और आदर्शों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे। राष्ट्र प्रेरणा स्थल को एक ऐतिहासिक राष्ट्रीय स्मारक और राष्ट्रीय महत्व के प्रेरणा परिसर के रूप में विकसित किया गया है।

 

यह स्‍थल 65 एकड़ के विशाल क्षेत्र में लगभग 230 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। यह परिसर नेतृत्व मूल्यों, राष्ट्रीय सेवा, सांस्कृतिक चेतना और जन प्रेरणा को बढ़ावा देने के लिए समर्पित एक राष्ट्रीय धरोहर के रूप में परिकल्पित है। परिसर में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की 65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं हैं, जो भारत के राजनीतिक चिंतन, राष्ट्र निर्माण और सार्वजनिक जीवन में उनके अमिट योगदान का प्रतीक हैं।

 

इसमें कमल के आकार में बना एक संग्रहालय भी है, जो लगभग 98 हजार वर्ग फुट में फैला हुआ है। यह संग्रहालय उन्नत डिजिटल और आकर्षक तकनीकों के माध्यम से भारत की राष्ट्रीय यात्रा और इन दूरदर्शी नेताओं के योगदान को प्रदर्शित करता है।