मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 2, 2024 6:14 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री मोदी तीन नये अपराध-कानूनों की प्रगति की समीक्षा करने के लिए मंगलवार को चंडीगढ़ की यात्रा पर रहेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी तीन नये अपराध कानूनों की प्रगति की समीक्षा करने के लिए कल चंडीगढ़ की यात्रा पर रहेंगे। इन कानूनों की परिकल्‍पना और कार्यान्‍वयन भारत की आपराधिक न्‍याय प्रणाली को दुरुस्‍त करने के लिए किया गया है। केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आज चंडीगढ़ पहुंचने की आशा है।

 

    इस अवसर पर पुलिस नये कानूनों के लागू होने के बाद कानून प्रवर्तन, न्‍यायिक प्रक्रिया और साक्ष्‍य प्रबंधन में हुए सुधारों को दिखाने के लिए एक सजीव प्रदर्शन करेगी।

 

इस प्रदर्शन में आठ चरण के प्रदर्शन शामिल होंगे। इनमें से एक प्रदर्शन में सेक्‍टर-12 के पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज कैम्‍पस में हुई हत्‍या की जांच को शामिल किया जाएगा।