प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूर्व उप-राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू के जीवन पर तीन पुस्तकों का विमोचन करेंगे। यह आयोजन श्री नायडू के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में हैदराबाद के गाचीबावली के अनवाया कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जायेगा।
प्रधानमंत्री द-हिन्दू के हैदराबाद संस्करण के पूर्व संपादक एस. नागेश कुमार द्वारा लिखी जीवनी वेंकैया नायडू -लाइफ इन सर्विस, भारत के पूर्व राष्ट्रपति के सचिव रहे ए. आई. वी. सुब्बाराव द्वारा संकलित एक फोटो क्रोनिकल सेलिब्रेटिंग भारत – द मिशन एंड मैसेज ऑफ श्री एम. वेंकैया नायडू एज-13 वाइस प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया और संजय किशोर द्वारा संकलित तेलुगु भाषा में सचित्र जीवनी महानेता – लाइफ एंड जर्नी ऑफ श्री एम. वेंकैया नायडू का विमोचन करेंगे।