मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 21, 2025 2:13 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर से प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधी की 19वीं किस्त जारी करेंगे

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधी की 19 वीं किस्त जारी करेंगे। यह योजना तीन समान किस्तों में किसानों को प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए छह हजार रुपये प्रतिवर्ष प्रदान करती है।

आज नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देश भर के दो करोड़ 50 लाख किसान इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अब तक कुल तीन लाख 46 हजार करोड़ रुपये जारी किये जा चुके हैं। श्री चौहान ने कहा कि इस योजना से छोटे किसानों के जीवन में एक बड़ा बदलाव आया है।