प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूक्रेन की यात्रा पर कीव पहुंचेंगे। श्री मोदी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे। बातचीत मुख्य रूप से यूक्रेन संघर्ष का समाधान खोजने पर केंद्रित होने की संभावना है। यात्रा से पहले, प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का दृढ़ विश्वास है कि युद्ध से किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र में शांति और स्थिरता की बहाली के लिए हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार हैं। श्री मोदी ने कल वारसॉ में पोलैंड के प्रधानमंत्री डॉनल्ड टस्क के साथ बातचीत के बाद यह टिप्पणी की। दोनों नेताओं ने कहा कि सभी देशों को किसी भी देश की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता या राजनीतिक स्वतंत्रता के खिलाफ बल के उपयोग से बचना चाहिए। श्री मोदी ने कहा कि यूक्रेन और पश्चिम एशिया में जारी संघर्ष हम सभी के लिए गहरी चिंता का विषय है।
वारसॉ की यात्रा संपन्न करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी कड़ी सुरक्षा के बीच रेलगाड़ी से यूक्रेन की राजधानी कीव जा रहे हैं। यह यात्रा लगभग 10 घंटे में पूरी होगी। श्री मोदी की यूक्रेन यात्रा मॉस्को की यात्रा के छह सप्ताह बाद हो रही है।