प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो की सफल यात्रा के बाद आज देर रात अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री राष्ट्रपति जेवियर माइली के निमंत्रण पर वहां जा रहे हैं। पांच देशों की यात्रा पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने अर्जेंटीना को लैटिन अमरीका में एक प्रमुख आर्थिक साझेदार और जी-20 में एक करीबी सहयोगी बताया था।
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी अर्जेंटीना के सम्मानित स्वतंत्रता सेनानी और राष्ट्रीय नायक जनरल जोस डे सैन मार्टिन की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। श्री मोदी की प्रतिनिधिमंडल वार्ता के बाद राष्ट्रपति माइली उनके सम्मान में दोपहर भोज देंगे।
दोनों देशों के बीच कई क्षेत्रों में घनिष्ठ और मजबूत संबंध हैं। वर्ष 2019 में संबंधों को रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाया गया और दोनों देशों ने 2024 में राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाया। दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी संपर्क भी मजबूत है, जिसमें योग, आयुर्वेद और भारतीय दर्शन काफी लोकप्रिय हैं। दोनों नेता रक्षा, कृषि, खनन, तेल और गैस, नवीकरणीय ऊर्जा, व्यापार और निवेश, और लोगों के बीच संबंधों सहित कई प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेंगे।