जून 20, 2025 8:21 पूर्वाह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज ओडिशा में राज्य सरकार के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज दोपहर ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी की पहली सरकार के एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम भुवनेश्‍वर के जनता मैदान में आयोजित होगा। श्री मोदी इस अवसर पर 18,600 करोड़ रूपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्‍यास भी करेंगे। ये परियोजनाएं पेय जल, सिंचाई, कृषि, स्‍वास्‍थ्‍य, सड़क और पुल, राष्‍ट्रीय राजमार्ग और रेलवे क्षेत्र की हैं।

 

मुख्‍यमंत्री मोहन चरण मांझी के नेतृत्‍व में राज्य सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं के अतिरिक्‍त अनेक केन्‍द्रीय मंत्री, राज्‍य मंत्री, ओडिशा के सांसद और विधायक भी उपस्थित रहेंगे। राज्‍य सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के आगमन को देखते हुए भुवनेश्‍वर और कटक के सभी स्‍कूलों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला