नवम्बर 26, 2025 6:51 पूर्वाह्न

printer

आज संविधान सदन के केन्‍द्रीय कक्ष में संविधान दिवस समारोह में भाग लेंगे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज संविधान सदन के केन्‍द्रीय कक्ष में संविधान दिवस समारोह में भाग लेंगे। इस अवसर पर राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्‍ट्रपति सी.पी. राधाकृष्‍णन, लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिडला और दोनो सदनों के सांसद उपस्थित रहेंगे।

 

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के नेतृत्‍व में संविधान की प्रस्‍तावना पढी जाएंगी। इसके अतिरिक्‍त संविधान का अनूदित संस्‍करण मलयालम, मराठी, नेपाली, पंजाबी, वोडो, कश्‍मीरी, तेलंगू, उडिया और असमिया सहित नौ भाषाओं में जारी किया जाएगा। इस अवसर पर एक स्‍मारक पुस्तिका भी जारी की जाएगी। इस वर्ष संविधान को अंगीकार करने के उपलक्ष्‍य में 76वां संविधान दिवस मनाया जा रहा है।