प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महाराष्ट्र में सात हजार 600 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। नागपुर में डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उन्नयन और शिरडी हवाई अड्डे पर नया एकीकृत टर्मिनल भवन का निर्माण इन परियोजनाओं में शामिल है।
प्रधानमंत्री सभी के लिए सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुंबई, नासिक, जालना, अमरावती, गढ़चिरौली, बुलढाणा, वाशिम, भंडारा, हिंगोली और ठाणे जिले के अंबरनाथ में सरकारी मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे।
श्री मोदी उद्योग क्षेत्र के लिए तैयार कार्यबल बनाने के उद्देश्य से भारतीय कौशल संस्थान-आईआईएस, मुंबई का भी उद्घाटन करेंगे। यह संस्थान सार्वजनिक तथा निजी भागीदारी मॉडल के तहत स्थापित और टाटा एजुकेशन एंड डेवलपमेंट ट्रस्ट के सहयोग से मेकाट्रानिक्स, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, डेटा एनालिटिक्स, औद्योगिक स्वचालन और रोबोटिक्स जैसे अत्याधिक विशिष्ट क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान करने की योजना बना रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी विद्या समीक्षा केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे जिससे छात्रों, शिक्षकों और प्रशासकों को स्मार्ट उपस्थिति औेर स्वाध्याय जैसे लाइव चैट बॉट के माध्यम से महत्वपूर्ण शैक्षणिक तथा प्रशासनिक डेटा तक पहुंच प्रदान करने की उम्मीद है।