मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना और दलहन क्षेत्र में आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ करेंगे। आज नई दिल्ली में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देश गेहूँ और चावल उत्पादन में आत्मनिर्भर है, लेकिन अब देश दलहन उत्पादन में भी आत्मनिर्भर बनेगा। उन्होंने कहा कि देश में दलहन की खेती का उतपादन बढ़ाया जाएगा।

 

मंत्री ने आगे कहा कि दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाना और कृषि क्षेत्र को मज़बूत बनाना है। प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना का उद्देश्य उत्पादकता बढ़ाना, फसल विविधीकरण को बढ़ावा देना, सिंचाई और भंडारण में सुधार करना है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला