मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 29, 2025 12:02 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी सिक्किम, पश्चिम बंगाल और बिहार में आज कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे

 
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज सिक्किम, पश्चिम बंगाल और बिहार में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। 
 
 
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज सिक्किम की राजधानी गंगटोक में, “सिक्किम के 50 वर्ष: प्रयोजनमूलक प्रगति और प्रकृति के साथ विकास” विषय पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे राज्य के लिए कुछ विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और कुछ परियोजनाओँ की आधारशिला रखेंगे। श्री मोदी एक जनसभा को भी संबोधित भी करेंगे। सिक्किम के मुख्‍यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के राजनीतिक सचिव बिकाश बस्नेत ने कहा कि लोगों में प्रधानमंत्री के स्‍वागत और उन्‍हें सुनने की उत्सुकता है।
 
 
श्री मोदी आज दोपहर बाद पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों में सिटी गैस वितरण परियोजना की आधारशिला रखेंगे।  इस परियोजना से ढाई लाख से अधिक लोगों और सौ से अधिक वाणिज्यिक संस्थानों और उद्योगों को पीएनजी तथा लगभग 19 सीएनजी स्‍टेशनों को सीएनजी उपलब्‍ध होगी। इससे ईंधन सस्ती होगी और रोजगार के अवसर पैदा होंगे। 
 
 
श्री मोदी आज शाम बिहार में पटना हवाई अड्डे के नवनिर्मित टर्मिनल का उद्धाटन भी करेंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला