प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल नई दिल्‍ली में प्रख्‍यात अर्थशास्त्रियों के साथ संवाद करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल नई दिल्‍ली में प्रख्‍यात अर्थशास्त्रियों के साथ संवाद करेंगे। श्री मोदी आगामी केंद्रीय बजट पर अपने विचार और सुझाव देगें। बैठक में अर्थशास्त्रियों, विभिन्‍न क्षेत्रों के विशेषज्ञों के अलावा नीति आयोग के उपध्‍यक्ष सुमन बेरी और अन्‍य सदस्‍य भाग लेगें।

संसद का बजट सत्र 22 जुलाई से शुरू होगा और वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन 23 जुलाई को लोकसभा में केंद्रीय बजट 2024-25 पेश करेंगी। राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह पहला बजट होगा। लोकसभा चुनाव के कारण इस वर्ष फरवरी में अतंरिम बजट पेश किया गया था।