मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 15, 2024 11:45 पूर्वाह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज विश्व दूरसंचार मानक सम्मेलन और इंडिया मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह नई दिल्ली के भारत मण्डपम में अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) के विश्व दूरसंचार मानक सम्मेलन (डब्‍ल्‍यूटीएसए)-2024 और इंडिया मोबाइल कांग्रेस के आठवें संस्करण का उद्घाटन करेंगे।

विश्‍व दूरसंचार मानक सम्मेलन संयुक्‍त राष्ट्र डिजिटल प्रौद्योगिकी एजेंसी के अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ के मानक कार्य का शासी सम्मेलन है। इसका आयोजन प्रत्येक चार वर्षों में किया जाता है। आईटीयू के इतिहास में यह पहली बार होगा जब यह प्रतिष्ठित वैश्विक कार्यक्रम भारत और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में हो रहा है। यह एक महत्वपूर्ण वैश्विक कार्यक्रम है जो दूरसंचार, डिजिटल और आईसीटी क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले 190 से अधिक देशों के तीन हजार से अधिक उद्योगपतियों, नीति निर्माताओं और तकनीकी विशेषज्ञों को एक साथ एक मंच पर लेकर आएगा।

डब्‍ल्‍यूटीएसए-2024 6जी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, आईओटी, बिग डाटा और साइबर सुरक्षा जैसी अगली पीढ़ी की महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों के मानक भविष्‍य पर निर्णय लेने और चर्चा करने के प्रति प्रतिभागी देशों को एक मंच प्रदान करेगा। भारत में इस कार्यक्रम का आयोजन प्रतिभागी देशों को वैश्विक दूरसंचार एजेंडे को आकार देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का अवसर प्रदान करेगा। यह सम्मेलन भविष्‍य की प्रौद्योगिकियों के लिए दिशा भी निर्धारित करेगा। भारतीय स्‍टार्टअप्‍स और अनुसंधान संस्थान बौद्धिक संपदा अधिकार और मानक आवश्‍यक पेटेंट के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सूक्ष्म जानकारी प्राप्‍त करेंगे।

इंडिया मोबाइल कांग्रेस-2024 भारत के नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र को प्रदर्शित करेगा, जहां प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां और नवोन्मेषक 6जी, 5जी यूज-केस शोकेस, क्लाउड और एज कंप्यूटिंग, आईओटी, सेमीकंडक्टर, साइबर सुरक्षा, ग्रीन टेक, सैटकॉम और इलेक्‍ट्रॉनिकी विनिर्माण पर स्पॉटलाइट के साथ-साथ क्वांटम प्रौद्योगिकी और चक्रीय अर्थव्यवस्था में प्रगति पर प्रकाश डालेंगे।

इंडिया मोबाइल कांग्रेस एशिया का सबसे बड़ा डिजिटल प्रौद्योगिकी मंच है। यह विश्व भर में प्रौद्योगिकी और दूरसंचार पारिस्थितिकी तंत्र में नवाचार समाधान, सेवा तथा उद्योग, सरकार, शिक्षा, स्‍टार्टअप्‍स और अन्य मुख्‍य हितधारकों के लिए उन्नत सुपरिचित मंच बन चुका है। इंडिया मोबाइल कांग्रेस-2024 में 120 देशों की भागीदारी हो रही है। इसमें लगभग 900 स्‍टार्टअप्‍स तथा 400 प्रदर्शक अपना प्रदर्शन करेंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला