प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिन के दौरे पर आज शाम केरल पहुंचेंगे। वे कल देश का पहला अर्ध स्वचालित बंदरगाह विझिनजैम इंटरनेशनल पोर्ट राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह का उद्घाटन भारतीय बंदरगाह इतिहास में महत्वपूर्ण अवसर होगा और केरल को वैश्विक समुद्री मानचित्र में विशेष स्थान दिलायेगा।
प्रधानमंत्री बंदरगाह के प्रचालन भवन का दौरा करेंगे और नियंत्रण प्रणालियों का निरीक्षण करेंगे। इस बंदरगाह के पहले चरण का निर्माण कार्य पिछले वर्ष दिसम्बर में पूरा हुआ था और यहां से 3 दिसम्बर को वाणिज्यिक परिचालन शुरू हो गया था। केरल की यह महत्वकांक्षी परियोजना लगभग तीन दशक के बाद साकार हुई है।
उद्घाटन समारोह में केरल के राज्यपाल राजेन्द्र आर्लेकर, मुख्यमंत्री पिनरई विजयन, केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानन्द सोनोवाल भी उपस्थित रहेंगे।
समारोह के बाद प्रधानमंत्री कल दोपहर वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे।