मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी बिहार के जमुई में जनजातीय गौरव दिवस और भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के समारोहों का करेंगे शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जनजातीय गौरव दिवस और भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के समारोहों के शुभारंभ पर कल बिहार के जमुई जाएंगे। प्रधानमंत्री भगवान बिरसा मुंडा के सम्‍मान में एक स्‍मारक सिक्‍का तथा डाक टिकट जारी करेंगे। वे ग्रामीण और दूर-दराज के क्षेत्रों में जनजातीय समुदाय के विकास के लिए छह हजार छह सौ चालीस करोड़ रूपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और आधारशिला रखेंगे।

श्री मोदी प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्‍याय महाअभियान के तहत बनाए गए 11 हजार आवासों के गृह प्रवेश में भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री जनजातीय क्षेत्रों में स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल बढाने के लिए आदिवासी न्‍याय महाअभियान के तहत 23 मोबाइल मेडिकल यूनिट और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्‍कृष अभियान के तहत 30 अतिरिक्‍त मोबाइल मेडिकल यूनिट का उद्घाटन करेंगे। वे जनजातीय उद्यमशीलता को बढावा देने और आजीविका बढाने के लिए तीन सौ वन धन विकास केंद्रों और जनजातीय छात्रों के लिए दस एकलव्‍य मॉडल आवासीय स्‍कूलों का उद्घाटन करेंगे। मध्‍य प्रदेश के छिंदवाड़ा और जबलपुर में दो जनजातीय स्‍वतंत्रता सेनानी संग्रहालयों और जम्‍मू-कश्‍मीर के श्रीनगर तथा सिक्‍कम के गंगटोक में दो जनजातीय अनुसंधान संस्‍थानों का भी उद्घाटन किया जाएगा। प्रधानमंत्री आदिवासी क्षेत्रों में संपर्क में सुधार के लिए पांच सौ किलोमीटर लंबी सडकों और प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्‍याय महाअभियान के तहत सौ बहुउद्देश्‍यीय केंद्रों की भी आधारशिला रखेंगे। वे 25 अतिरिक्‍त एकलव्‍य मॉडल आवासीय स्‍कूलों की भी आधारशिला रखेंगे।

भगवान बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवंबर को देश के स्‍वतंत्रता संग्राम में जनजातीय समुदाय के योगदान को सम्‍मान देने के लिए हर वर्ष जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनायी जाती है। इस दिन देश की विरासत और प्रगति में जनजातीय समूहों की महत्‍वपूर्ण भूमिका को याद किया जाता है। संथाल, तमार, कोल, भील, खासी और मिजो जैसे आदिवासी समुदायों ने विभिन्‍न आंदोलनों के माध्‍यम से देश के स्‍वतंत्रता संग्राम में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला