प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नई दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में 9वें आयुर्वेद दिवस समारोह में कई अत्याधुनिक सुविधाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ करेंगे। इनमें दंत चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान और रेफरल संस्थान, मस्जिद मोठ परिसर स्थित केंद्रीय स्टेराइल आपूर्ति विभाग और जन औषधि केंद्र शामिल हैं। कार्यक्रम में लोकसभा सांसद बांसुरी स्वराज और स्वास्थ्य सचिव तथा अन्य अधिकारी भी शामिल होंगे।
Site Admin | अक्टूबर 29, 2024 6:41 पूर्वाह्न
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज एम्स नई दिल्ली में कई अत्याधुनिक सुविधाओं का शुभारंभ करेंगे
