प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2 अक्तूबर को झारखंड में 83 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री हज़ारीबाग में उनासी हजार करोड़ रुपये से अधिक के कुल परिव्यय के साथ धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ करेंगे। इस अभियान के अंतर्गत लगभग 63 हजार गांव शामिल होंगे। इससे देश भर के 549 जिलों और दो हजार 740 प्रखंडों में पांच करोड़ से अधिक जनजातीय लोग लाभान्वित होंगे।
प्रधानमंत्री 40 एकलव्य विद्यालयों का उद्घाटन करेंगे। श्री मोदी दो हजार 800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के 25 एकलव्य विद्यालयों की आधारशिला भी रखेंगे। श्री मोदी प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान, पीएम-जनमन के अंतर्गत एक हजार 360 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। इनमें सड़क, आंगनवाड़ी, बहुउद्देशीय केंद्र, स्कूल छात्रावास परियोजनाएं शामिल हैं।
प्रधानमंत्री पीएम जनमन के अंतर्गत ऐतिहासिक उपलब्धियों की एक श्रृंखला का भी अनावरण करेंगे। इसमें लगभग तीन हजार गांवों में 75 हजार 800 से अधिक विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों के घरों का विद्युतीकरण शामिल है। इसमें 275 मोबाइल चिकित्सा इकाइयों का संचालन, 500 आंगनवाड़ी केंद्रों का संचालन, 250 वन धन विकास केंद्रों की स्थापना शामिल है।