प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कल से रूस की दो दिवसीय यात्रा शुरू कर रहे हैं। ब्रिक्स में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। इस बार के सम्मेलन का विषय न्यायसंगत वैश्विक विकास और सुरक्षा के लिए बहुपक्षवाद को मजबूत करना है।
कज़ान में आकाशवाणी संवाददाता से बात करते हुए रूस में भारत के राजदूत विनय कुमार ने कहा कि शिखर सम्मेलन नेताओं को प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा। यह ब्रिक्स द्वारा शुरू की गई पहलों की प्रगति का भी आकलन करेगा।
प्रधानमंत्री मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ भी बातचीत करेंगे।