मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 26, 2024 10:39 पूर्वाह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पुणे में देश में विकसित तीन परम रुद्र सुपर कम्प्यूटर राष्ट्र को समर्पित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के पुणे जाएंगे। वहां वे 22,600 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। श्री मोदी जिला अदालत से स्वारगेट तक चलने वाली मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाएंगे।

 

सुपर कंप्यूटिंग तकनीक के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन के अंतर्गत देश में विकसित लगभग 130 करोड़ रुपये के तीन परम रुद्र सुपर कंप्यूटर राष्ट्र को समर्पित करेंगे। अग्रणी वैज्ञानिक अनुसंधान को सुविधाजनक बनाने के लिए ये सुपर कंप्यूटर पुणे, दिल्ली और कोलकाता में लगाए गए हैं।  

 

प्रधानमंत्री मोदी मौसम और जलवायु अनुसंधान के लिए तैयार एक उच्च-प्रदर्शन कंप्यूटिंग प्रणाली का उद्घाटन भी करेंगे। 850 करोड़ रुपये की यह परियोजना मौसम संबंधी अनुप्रयोगों के लिए भारत की गणना संबंधी क्षमताओं की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।