प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल नई दिल्ली में नीति आयोग की दसवीं शासी परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस वर्ष का विर्ष – वर्ष 2047 के लिए विकसित भारत के लिए विकसित राज्य है।। परिषद की बैठक में वर्ष 2047 के लिए विकसित भारत के लिए विकसित राज्य के दृष्टिकोण पर चर्चा होगी।
10वीं शासी परिषद की बैठक में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल, केंद्रीय मंत्री तथा नीति आयोग के उपाध्यक्ष, सदस्य और मुख्य कार्यकारी अधिकारी शामिल होंगे।
10वीं शासी परिषद की बैठक देश की विकास चुनौतियों पर विचार-विमर्श करने और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में राज्यों की भूमिका पर आम सहमति बनाने के लिए एक अनूठा मंच है।
बैठक में उद्यमिता को प्रोत्साहन देने, कौशल बढ़ाने और देश भर में स्थायी रोजगार के अवसर पैदा करने के उपायों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।