प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुवैत के अमिर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर 21 और 22 दिसंबर को कुवैत यात्रा पर रहेंगे। यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पिछले 43 वर्षों में पहली कुवैत यात्रा होगी। विदेश मंत्रालय ने बताया कि यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री कुवैत नेतृत्व के साथ चर्चा करेंगे। श्री मोदी कुवैत में भारतीय समुदाय से भी मुलाकत करेंगे।