मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

कल गुजरात दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई विकास योजनाओं का करेगें शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल गुजरात का दौरा करेंगे। श्री मोदी सूरत में निर्माणाधीन बुलेट ट्रेन स्टेशन जाएंगे और मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर की प्रगति की समीक्षा करेंगे। प्रधानमंत्री नर्मदा जिले के देवमोगरा मंदिर में पूजा करेंगे। वे डेडियापाड़ा में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती समारोह में भाग लेंगे। इस अवसर पर वे 9700 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न बुनियादी ढाँचा और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे।

 

श्री मोदी प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत निर्मित एक लाख घरों के गृह प्रवेश में भाग लेंगे। वह जनजातीय क्षेत्रों में संपर्क बढ़ाने के लिए 748 किलोमीटर नई सड़कों और सामुदायिक केंद्रों के रूप में काम करने के लिए 14 जनजातीय बहु-विपणन केंद्रों की आधारशिला भी रखेंगे।

#PrimeMinisterNarendraModi  #Gujarat #Developmentprojects #Development