मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 8, 2025 7:18 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी मंगलवार से मॉरिशस की दो दिन की यात्रा पर रहेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी मंगलवार से मॉरिशस की दो दिन की यात्रा पर रहेंगे। आज शाम नई दिल्‍ली में मीडिया से बातचीत में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि 2015 के बाद प्रधानमंत्री की यह पहली मॉरिशस यात्रा है। उन्होंने कहा कि भारत के मॉरिशस के साथ सदियों से साझा इतिहास, संस्कृति और परस्‍पर जन संपर्क के आधार पर घनिष्‍ठ संबंध रहे हैं। श्री मिस्री ने कहा कि मॉरिशस हिंद महासागर में भारत का प्रमुख साझेदार और एक करीबी समुद्री पड़ोसी है।

 

विदेश सचिव ने बताया कि 2015 में मॉरिशस में ही प्रधानमंत्री ने क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास के अपने विजन सागर को व्यक्त किया था, जो हिंद महासागर क्षेत्र के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

 

उन्‍होंने कहा कि भारत की मॉरिशस के साथ मजबूत विकास साझेदारी है। श्री मिस्री ने कहा कि पिछले दस वर्षों में दोनों देशों के बीच संबंध काफी प्रगाढ़ हुए हैं और इस यात्रा से दोनों पक्ष द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि इस यात्रा की एक मुख्य बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मॉरिशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

 

विदेश सचिव ने कहा कि भारतीय रक्षा बलों की एक टुकड़ी, भारतीय नौसेना का एक जहाज और भारतीय वायु सेना का आकाश गंगा स्काई डाइविंग दस्ता मॉरिशस के राष्ट्रीय दिवस में भाग लेने के लिए जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मंगलवार सवेरे पोर्ट लुइस पहुंचेंगे, जहां उनका औपचारिक स्वागत किया जाएगा।

 

उन्होंने कहा कि श्री मोदी मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री और संस्थापक शिवसागर रामगुलाम तथा पूर्व राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सर अनिरुद्ध जगन्नाथ को श्रद्धांजलि देने के लिए सर शिवसागर रामगुलाम बॉटनिकल गार्डन जाएंगे। विदेश सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी मॉरीशस के राष्ट्रपति धरमबीर गोखूल से मिलेंगे।

 

इसके अलावा श्री मोदी मॉरिशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चन्‍द्र रामगुलाम तथा वरिष्‍ठ गणमान्‍य व्‍यक्तियों और विभिन्‍न राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री भारतवंशियों से भी बातचीत करेंगे।

 

श्री मोदी भारत की अनुदान सहायता से निर्मित सिविल सर्विस कॉलेज तथा क्षेत्रीय स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करेंगे। यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौता ज्ञापनों पर हस्‍ताक्षर किए जाएंगे।