मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 30, 2025 2:13 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल से महाराष्ट्र, केरल और आंध्र प्रदेश की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे, वेव्स 2025 का करेंगे उद्घाटन

 
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल से दो दिवसीय महाराष्ट्र, केरल और आंध्र प्रदेश यात्रा पर जाएंगे। अपनी यात्रा के पहले दिन, प्रधानमंत्री मुंबई में वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) का उद्घाटन करेंगे। अगले दिन वे केरल जाएंगे और विजिन्जम अंतरराष्ट्रीय डीपवाटर मल्टीपरपज सीपोर्ट राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह देश का पहला समर्पित कंटेनर ट्रांस-शिपमेंट पोर्ट है, जो भारत के समुद्री क्षेत्र में किए जा रहे परिवर्तनकारी सुधारों का प्रतिनिधित्व करता है। इसको विकासशील भारत के एकीकृत दृष्टिकोण का हिस्सा माना जाता है। श्री मोदी इस अवसर पर सभा को भी संबोधित करेंगे।
 
 
इसके बाद, श्री मोदी अमरावती में 58 हजार करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और आधारशिला रखेंगे और इन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे। देश भर में विश्वस्तरीय अवसंरचना और कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत श्री मोदी आंध्र प्रदेश में सात राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। ये परियोजनाएं सड़क सुरक्षा को और बढ़ावा देंगी, रोजगार के अवसर पैदा करेंगी। यह तिरुपति, श्रीकालहस्ती, मलकोंडा और उदयागिरि किले जैसे धार्मिक और पर्यटक स्थलों के लिए निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करेंगी। 
 
 
श्री मोदी कनेक्टिविटी और क्षमता को बढ़ाने के लिए रेलवे परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। ये परियोजनाएं बुग्गानापल्ली सीमेंट नगर और पान्यम स्टेशनों के बीच रेल पथ का दोहरीकरण और अमरावती के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाना, और न्यू वेस्ट ब्लॉक हर्ट कैबिन और विजयवाड़ा स्टेशनों के बीच तीसरी रेल लाइन का निर्माण शामिल हैं। वे छह राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं और एक रेलवे परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे। ये परियोजनाएं कनेक्टिविटी, अंतर्देशीय यात्रा में सुधार, जाम को कम करने और समग्र लॉजिस्टिक्स दक्षता में सुधार लाएंगी।