दिसम्बर 17, 2025 7:01 पूर्वाह्न

printer

तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में आज ओमान पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में,जॉर्डन और इथियोपिया के बाद आज शाम दो दिन की यात्रा पर ओमान पहुंच रहे हैं। उनकी यह यात्रा ओमान के सुल्तान हैतम बिन तारिक के निमंत्रण पर हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक उच्चस्तरीय शिष्टमण्डल भी ओमान पहुंच रहा है।

 

इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते पर हस्ताक्षर की संभावना है। ओमान में भारत के राजदूत जी.वी. श्रीनिवास ने आकाशवाणी को बताया कि कुछ अन्य समझौतों पर भी हस्ताक्षर हो सकते हैं।

इस समझौते का उद्देश्य दोनों देशों के आर्थिक सम्बंधों को मजबूत करना है। श्री श्रीनिवास ने कहा कि दोनों देशों ने दिसम्बर-2023 में संयुक्त दृष्टिपत्र को अंगीकार किया था। उन्होंने यह भी कहा कि व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता भारत को 2047 तक विकसित बनाने के प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप है।