दिसम्बर 9, 2025 8:37 अपराह्न | Asia | Microsoft'sinvestment | narendramodi | PrimeMinister

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशिया में माइक्रोसॉफ्ट के अब तक के सबसे बड़े निवेश का किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशिया में माइक्रोसॉफ्ट के अब तक के सबसे बड़े निवेश का स्वागत किया है और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-एआई में भारत के नेतृत्व को लेकर आशा व्यक्त की है। श्री मोदी ने कहा कि जब एआई की बात आती है, तो दुनिया भारत को लेकर आशावादी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें इस बात पर खुशी है कि भारत वह स्थान है जहाँ माइक्रोसॉफ्ट अपना अब तक का सबसे बड़ा निवेश करेगा। उन्होंने कहा कि देश के युवा इस अवसर का उपयोग नवाचार करने और एक बेहतर एआई की शक्ति का लाभ उठाने के लिए करेंगे।

इस बीच, माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष और सीईओ सत्य नडेला ने भारत के एआई अवसर पर एक प्रेरक चर्चा के लिए श्री मोदी का धन्यवाद किया। श्री नडेला ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट भारत की महत्वाकांक्षाओं का समर्थन करने के लिए 17 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक की प्रतिबद्धता जता रहा है। उन्होंने कहा कि यह निवेश भारत के एआई-प्रथम भविष्य के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे, कौशल और संप्रभु क्षमताओं के निर्माण में मदद करेगा।