प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भविष्य के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कॉग्निजेंट की निरंतर साझेदारी का स्वागत किया है। कॉग्निजेंट व्यापार तकनीक और परामर्श सेवाएं देने वाली कंपनी है। प्रधानमंत्री ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि उन्होंने कॉग्निजेंट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि कुमार एस. तथा कॉग्निजेंट इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजेश वारियर से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कौशल विकास पर युवाओं का ध्यान भविष्य में सक्रिय सहयोग की आधारशिला रखेगा।
Site Admin | दिसम्बर 10, 2025 10:58 पूर्वाह्न
भविष्य के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कॉग्निजेंट की निरंतर साझेदारी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया स्वागत