प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बढ़ावा देने के लिये एशिया में माइक्रोसॉफ्ट के अब तक के सबसे बड़े निवेश का स्वागत किया है। उन्होने आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस में भारत की नेतृत्व क्षमता को लेकर आशा व्यक्त की। माइक्रोसॉफ्ट प्रमुख और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्या नडेला के सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरा विश्व आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस में भारत की क्षमता पर भरोसा करता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहा कि माइक्रोसॉफ्ट द्वारा एशिया में अब तक के सबसे बड़े निवेश के लिए भारत का चयन करने पर उन्हें अत्यधिक प्रसन्नता है। प्रधानमंत्री मोदी ने आशा व्यक्त की कि भारत के युवा इस अवसर का पूरा लाभ उठाएंगे और बेहतर भविष्य के लिए आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करेंगे।