मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 10, 2024 5:45 अपराह्न | केरल- पीएम

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वायनाड में एक राहत शिविर का दौरा किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वायनाड में एक राहत शिविर का दौरा किया और भूस्खलन से प्रभावित लोगों से बातचीत की। अपने माता-पिता गंवा चुके दो विद्यार्थियों को उन्‍होंने सांत्वना दी। प्रधानमंत्री ने मेप्पाडी में एक अस्पताल का दौरा कर उपचार करा रहे घायलों से बातचीत की। इससे पहले प्रधानमंत्री ने भूस्खलन से बुरी तरह प्रभावित चूरलमाला और मुंडक्कई का दौरा किया। श्री मोदी ने चूरलमाला में सेना द्वारा बनाये गये बेली ब्रिज का भी दौरा किया। श्री मोदी ने सेना, विशेष अभियान समूह और राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल के कर्मियों से बातचीत की। प्रधानमंत्री ने आज पंचिरिवट्टम, मुंडक्कई और अट्टामाला के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण भी किया। प्रधानमंत्री के साथ केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, पर्यटन, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री सुरेश गोपी भी थे।