अक्टूबर 4, 2024 9:42 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल महाराष्‍ट्र दौरे पर

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल महाराष्‍ट्र के दौरे पर रहेंगे। वे वाशिम जिले में पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना के 18वीं किस्‍त जारी करेंगे। इसमें नौ करोड चालीस लाख से अधिक किसानों को प्रत्‍यक्ष लाभ अंतरण के जरिये बीस हजार करोड रूपये से अधिक की वित्‍तीय सहायता प्रदान की जाएगी। श्री मोदी इस अवसर पर नमो शेतकारी महा सम्‍मान निधि योजना की पांचवीं किस्‍त के अंतर्गत महाराष्‍ट्र के किसानों को लगभग दो हजार करोड रूपये की अतिरिक्‍त सहायता जारी करेंगे।

श्री मोदी कृषि अवसंरचना कोष के तहत एक हजार नौ सौ बीस करोड रूपये से अधिक की साढे सात हजार परियोजनाएं राष्‍ट्र को स‍मर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री मवेशियों के लिए एकीकृत जीनोमिक चिप का भी शुभारंभ करेंगे। वे मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना के दूसरे चरण में पूरे महाराष्ट्र में 19 मेगावाट की कुल क्षमता वाले पांच सौर पार्क राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान श्री मोदी मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के लाभार्थियों को सम्मानित भी करेंगे।

ठाणे में श्री मोदी प्रमुख मेट्रो और सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री करीब 14 हजार 120 करोड़ रुपये की लागत वाले मुंबई मेट्रो लाइन-3 के अंतर्गत बीकेसी से आरे जेवीएलआर सेक्शन का उद्घाटन करेंगे। श्री मोदी करीब 12 हजार 200 करोड़ की लागत से बनने वाली ठाणे इंटीग्रल रिंग मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे।

प्रधानमंत्री ठाणे में छेड़ा नगर से आनंद नगर तक करीब 3 हजार 310 करोड़ रुपये की लागत वाले एलिवेटेड ईस्टर्न फ्रीवे एक्सटेंशन का भी शिलान्यास करेंगे। यह परियोजना दक्षिण मुंबई से ठाणे तक निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। श्री मोदी लगभग 2 हजार 550 करोड़ रुपये की नवी मुंबई हवाईअड्डा प्रभाव अधिसूचित क्षेत्र परियोजना-नैना के पहले चरण की आधारशिला भी रखेंगे। इस परियोजना में प्रमुख मुख्य सड़कों, पुलों, फ्लाईओवरों, अंडरपासों और एकीकृत उपयोगिता बुनियादी ढांचे का निर्माण शामिल है। प्रधानमंत्री करीब सात सौ करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ठाणे नगर निगम के प्रशासनिक भवन की आधारशिला भी रखेंगे।