प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राहत और पुनर्वास प्रयासों की समीक्षा के लिए कल केरल के वायनाड का दौरा करेंगे। वह कन्नूर पहुंचेंगे और वहां से वायनाड में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। प्रधानमंत्री को बचाव बलों द्वारा निकासी प्रयासों के बारे में जानकारी दी जाएगी। प्रधानमंत्री चल रहे पुनर्वास कार्यों की भी निगरानी करेंगे। श्री मोदी राहत शिविर और अस्पताल का दौरा करेंगे, जहां वे भूस्खलन के पीड़ितों से मिलेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे जहां उन्हें घटना और चल रहे राहत प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।