मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 12, 2025 5:10 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज नई दिल्‍ली में विकसित भारत युवा नेता संवाद में भाग लेंगे

आज राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नई दिल्ली के भारत मंडपम में विकसित भारत युवा नेता संवाद में भाग लेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि श्री मोदी देशभर के 3,000 युवा नेताओं के साथ संवाद करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि विकसित भारत युवा नेता संवाद देश के युवाओं को राष्‍ट्र की विकास यात्रा में शामिल करने की एक अनूठी पहल है। श्री मोदी ने युवा और खेल मामलों की राज्‍य मंत्री रक्षा खड़से का राष्‍ट्रीय युवा उत्‍सव 2025 और विकसित भारत युवा नेता संवाद पर लिखा एक लेख साझा करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए युवाओं में ऊर्जा, रचनात्मकता और नेतृत्व को दिशा प्रदान करना है।