प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हैदराबाद स्थित जीएमआर एयरोस्पेस एंड इंडस्ट्रियल पार्क में सफ्रान एयरक्राफ्ट इंजन सर्विसेज इंडिया सुविधा का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि एसएईएसआई, अत्याधुनिक विमानन प्रणोदन इंजनों के लिए सफ्रान की समर्पित रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल सुविधा है।
इस सुविधा के साथ, पहली बार, किसी वैश्विक इंजन मूल उपकरण निर्माता ने भारत में एमआरओ परिचालन स्थापित किया है। यह एमआरओ सुविधा विमानन क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य की दिशा में एक बड़ा कदम होगी। एमआरओ में स्वदेशी क्षमताओं का विकास विदेशी मुद्रा के बाहरी प्रवाह को कम करेगा, उच्च-मूल्य वाले रोजगार सृजित करेगा, आपूर्ति-श्रृंखला के लचीलेपन को मजबूत करेगा और भारत को एक वैश्विक विमानन केंद्र के रूप में स्थापित करेगा।