प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नई दिल्ली में मुख्य सचिवों के चौथे राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। सम्मेलन का उद्देश्य सहकारी संघवाद पर ध्यान केंद्रित करते हुए केंद्र और राज्यों के बीच साझेदारी को और मजबूत करना और तेज वृद्धि और विकास हासिल करने के लिए बेहतर सहयोग सुनिश्चित करना है।
मुख्य सचिवों का पहला सम्मेलन जून 2022 में धर्मशाला में आयोजित किया गया था। इसके बाद, दूसरा सम्मेलन जनवरी 2023 में दिल्ली में और तीसरा सम्मेलन भी दिल्ली में पिछले वर्ष दिसंबर में आयोजित किया गया था।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि सम्मेलन में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव, वरिष्ठ अधिकारी तथा विभिन्न क्षेत्रों से जुडे विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं।