नवम्बर 4, 2024 8:39 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कनाडा में हिंदू मंदिरों पर जान-बूझकर किए गए हमलों की कड़ी निंदा की

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कनाडा में हिंदू मंदिरों पर जान-बूझकर किए गए हमलों की कड़ी निंदा की है। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट में कहा कि देश के राजनयिकों को डराने-धमकाने का कायराना प्रयास भी निंदनीय है।

 

उन्‍होंने कहा है कि ऐसी हिंसक कार्रवाई से भारत का संकल्‍प कमजोर नहीं होगा। श्री मोदी ने कनाडा की सरकार से न्‍याय सुनिश्चित करने और विधि के शासन को बनाए रखने को कहा है।

 

कनाडा के साथ विवाद शुरू होने के बाद से प्रधानमंत्री की यह पहली टिप्‍पणी है।